रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के आगामी बजट हेतु सुझाव के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।
श्री पारवानी ने बताया कि प्रदेश के आगामी बजट हेतु सुझावों को लेकर दिनांक 28-11-2022 को चेंबर भवन में विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक संगठनो एवं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई थी जिसमे आगामी बजट को लेकर संगठनो से प्राप्त सुझावों एवं मांगो के आधार पर ज्ञापन सौंपा गया जो निम्नानुसार हैंः-
ऽ होलसेल कॉरिडोर को मूर्त रूप प्रदान करने
ऽ संपत्तिकर (50ः) आधी करने
ऽ यूजर चार्ज व्यवहारिक किये जाने बाबत
ऽ बिजली बिल हाफ योजना में छोटे दुकानदारों को शामिल करने
ऽ मंडी शुल्क में जारी छूट को पूर्णतः रूप से लागु कराने
ऽ नियमितीकरण सरलीकरण
ऽ अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र को नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र से बाहर रखकर नई
औद्योगिक नीति के तहत इंडस्ट्रीयल टाऊनशिप घोषित किया जावे।
प्रदेश के व्यापार के चहंमुखी विकास हेतु, रोजगार और राजस्व में वृद्धि हेतु सुझावः-
ऽ यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था
ऽ सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे
ऽ बाजारों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था
ऽ स्वच्छता हेतु विशेष प्रावधान
ऽ बाजारों में शौचालय व्यवस्था
श्री पारवानी ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन किया कि व्यापार एवं उद्योग के हित में आगामी बजट में उपरोक्त सुझावों को सम्मिलित करने सहानुभूतिपूर्वक विचार करें।
इस अवसर पर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी (आई.टी.सेल)कैलाश खेमानी, उपाध्यक्ष- टी.श्रीनिवास रेड्डी, मनोज जैन, मंत्री-शंकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, जितेन्द्र गोलछा जैन, रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग, सदस्य-मनीषराज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष- अश्विन गर्ग, उपाध्यक्ष-विक्रम जैन, कोषाध्यक्ष-नीरज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।