रायपुर। आज गुरूवार को छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के सदस्यों एवं रायपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने आयोजन प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में खारुन नदी एवं महादेव घाट की सफाई की। समिति के सदस्य आज सुबह 6 बजे महादेव घाट पहुंचे और अपना श्रम दान कर खारुन नदी के किनारे घाट की सफाई की। बड़ी मात्रा कचड़े खारुन नदी से कचड़े निकाले और घाट की सफाई की। राजेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि उन्होंने बताया है कि चार दिवसीय छठ महापर्व नवम्बर 17 को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगी। इस वर्ष नवम्बर 17 से नवम्बर 20 तक पूरे भारत सहित पूरे विश्व में छठ महापर्व हर्षोल्लास एवं परम्परा के साथ मनाया जायेगा। छठ महापर्व उत्तर भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो इस वर्ष नवम्बर17 से प्रारम्भ होगी और नवम्बर 20 को समाप्त होगी। एक सांस्कृतिक कायक्रम 19 नवम्बर को संध्या में महादेव घाट पर आयोजित किया जायेगा। उषा अध्र्य के बाद, समिति के द्वारा महा भंडारे का आयोजन महादेव घाट पार्ट 20 नवम्बर को सुबह में किया जायेगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य सुनील सिंह, कन्हैया सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, परमानन्द सिंह, रामविलास सिंह,जयंत सिंह, बृजेश सिंह, अमरजीत सिंह, संतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, सरोज सिंह, अजय शर्मा, संजय सिंह, वेद नारायण, मदन विश्वकर्मा, संजय तिवारी, संजीव सिंह, राकेश सिंह एवं अन्य सदस्यों ने अपनी विशेष उपस्थिति देकर श्रमदान दिया।
Related posts
-
चंदा मामा करना मेरे लिए सपने से कम नहीं: दिलेश साहू
रायपुर । एन. माही फिल्मस् प्रोडक्शन, निर्माता मोहित कुमार साहू की बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म दिनांक 04... -
अदाणी फाउंडेशन ने पोषण माह के तहत आयोजित किए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर । अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम तिल्दा विकासखण्ड में स्वास्थ्य और संतुलित भोजन के महत्त्व पर... -
सशक्त महिला पूरे समाज को मजबूती देने का काम करती है : पद्मश्री फूलबासन बाई यादव
रायपुर । आंजनेय विश्वविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर और ‘ताना-बाना’ महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन...