रायपुर ।‘‘भूपेश है तो भरोसा है’’ समुचय छत्तीसगढ़ में इस नारे की गूंज है। आज प्रदेश की जनता को विश्वास है कि जब तक भूपेश बघेल जी हमारे मुखिया हैं तब तक इस प्रदेश में खुशहाली की नई गाथा रोज लिखी जाएगी, इसी विश्वास के साथ पश्चिम विधानसभा परिवार की तरफ से परिवार के मुखिया से अति आवश्यक कार्यों की जनता की मांग को आदरणीय भूपेश बघेल जी के समक्ष संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के लिए रखा एवं कल हुए पश्चिम विधानसभा अंतर्गत मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान विकास कार्यों एवं सामाजिक संगठन को मिली सौगात के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किये। मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के लिए निम्न घोषणाएँ की गई –
▪️ रायपुर पश्चिम विधानसभा की बी. एस.यू.पी. कालोनियों में सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था और मरम्मत का कार्य कराया जायेगा।
▪️ पं. गिरिजाशंकर मिश्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन किया जायेगा।
▪️ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2 नये श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे।
▪️ विधानसभा क्षेत्र में 04 उपयुक्त स्थलों पर हाई मास्ट लाईट लगाये जायेंगे।
▪️ ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 में नवीन पानी टंकी का निर्माण कराया जायेगा।
▪️ शशिबाला स्कूल के लिये नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा।
▪️ विधानसभा क्षेत्र में 05 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे।
▪️ महिलाओं और बुजुर्गो के लिये कोटा स्टेडियम या अन्य किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर लाईब्रेरी प्रारंभ की जायेगी।
▪️ कोटा में विद्युत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर अनेक घोषणाएं की :-
▪️ नवा रायपुर में सेन महाराज के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की।
▪️ कुम्हार समाज के प्रदेश स्तरीय छात्रावास भवन के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
▪️ गौड़ ब्राम्हण समाज गुढ़ियारी के सामाजिक भवन के ऊपरी तल निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा।
▪️ क्षत्रिय समाज के भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा।
▪️ छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य समाज के सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की।
▪️ पवार क्षत्रिय समाज गुढ़ियारी के भवन के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
▪️ गायत्री परिवार कोटा को भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा।
▪️ गुरु कलगीधर साहिब गुरुद्वारा से जुड़े सिख समाज को सामाजिक भवन हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा की।
▪️ छात्रा देव्यानी की पढ़ाई के लिए 1 लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा की।
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री निवास में निम्नलिखित समाजों के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी मुख्यमंत्री जी से सौजन्य भेंट करवाई, जिसमें कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज बजरंग नगर, मानिकपुरी पनिका समाज, मुस्लिम समाज मस्जिद गरीब नवाज हीरापुर, बौद्ध संघ गुढ़ियारी, यादव समाज गुढ़ियारी, छत्तीसगढ़ इकाई घासी/घसीया समाज, उत्तर भारत समाज कल्याण समिति, राजपूत छत्रिय महासभा छत्तीसगढ़, नवयुवक सतनाम समिति रायपुरा, सेन समाज, सतनामी समाज खतराई, छत्तीसगढ़ निषाद समाज, क्रिश्चियन समाज, विकास पवार क्षत्रिय समाज, श्री गहोई वैश्य समाज, छत्तीसगढ़ पटवा समाज, बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज, छ.ग. विश्वकर्मा (लोहार-झेरिया) समाज, छत्तीसगढ़ हरदीहा साहू समाज डंगनिया, गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी, छत्तीसगढ़ महिला बोधी संगठन कोटा, आदिवासी कंडरा समाज रामकुण्ड, युवा विप्र संगठन डीडी नगर, कुम्हार समाज, तिलक नगर कालीबाड़ी समिति, धर्म संघ पुरोहित परिषद गुढ़ियारी, कुनबी समाज संगठन, सिक्ख समाज हीरापुर, सिक्ख समाज टाटीबंध, सिक्ख समाज आमानाका, महाराष्ट्र मंडल, श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रामसागर पारा, सिंधी समाज, शक्ति छ.ग. विप्र महिला समाज, प्रांतीय ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज, गायत्री प्रज्ञा पीठ, सतनामी समाज सरोना-टाटीबंध, तेलुगु वेलफेयर सोसायटी, श्री कृष्ण यादव समाज ईदगाह भाठा, सूत सारथी समाज, मुतवल्ली सुन्नी हन्फी मोहम्मदी समाज, हरियाणा समाज, बोहरा मुस्लिम समाज, छत्तीसगढ़ नवयुवक उत्कल संघ, तर्कशील परिषद् डीडी नगर आदि समाजिक संगठन सम्मिलित हुए, जिन्हें मुख्यमंत्री जी द्वारा सौगातें भी प्रदान की गईं। सभी सामाजिक संगठनों ने विधायक विकास उपाध्याय का आभार व्यक्त किया एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित की।