रायपुर । गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर (गुढ़ियारी) द्वारा परशुराम भवन में रखा गया होली मिलन का कार्यक्रम।समाज के अध्यक्ष किशन लाल बाजारी ने बताया कि समाज के लोगो के साथ वरिष्ठजनों की उपस्थिति में होली मिलन रखा गया ये होली मिलन पूर्णतः फूलों की होली थी।सभी ने एक दूजे को गुलाल से टिका लगाकर होली के पावन पर्व की दिए बधाई।समाज के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने होली मिलन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि कोरोना के चलते हम सब त्योहारों को बहुत मिस कर रहे थे चाहकर भी एक दूजे से नही मिल सकते थे।आज हम सबने कोरोना के बाद सब रंगों से सरोबार होकर होली खेली। इस होली के पावन अवसर पर गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर (गुढ़ियारी) द्वारा आज होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया।होली मिलन कार्यक्रम फूलों की होली के साथ किया गया टिके के रूप में हर्बल गुलाल के साथ होली मिलन मनाया गया।सभी ने एक दूजे को होली की बधाई दिए।होली मिलन के कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान का भजन एवं फाग गीतों के साथ शुरू किया गया।सभी ने मिलकर इस होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लिया।होली का त्योहार पांच दिनों तक चलता है।रंग पंचमी में भी रंग खेला जाता है।इसी तरह समाज द्वारा आज फूलों की होली खेल शुभकामनाएं दी गई। इस होली मिलन में समाज की महिलाएं,पुरुष वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और पारिवारिक वातावरण में होली मिलन का आनंद लिए।
Related posts
-
केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने देखा 5 सितारा प्रमाणित पीईकेबी खदान
उदयपुर । अम्बिकापुर स्थित केआर टेक्निकल कॉलेज से करीब 50 विद्यार्थियों और शिक्षकों का समूह सोमवार... -
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो को मातृ शोक ,हैदराबाद से एयर एम्बुलेंस से पहुँचा पार्थिव देह, मंगलवार को कोरबा में होगा अंतिम संस्कार
कोरबा । पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी, तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास... -
होम एलीवेटर ब्राण्ड निभव लिफ्ट्स ने किया विस्तार
भारत के सबसे बड़े होम एलीवेटर ब्राण्ड निभव लिफ्ट्स ने घर के भीतर मोबिलिटी के गुणवत्तापूर्ण...