कोलकाता में होने वाली समाजवादी पार्टी की बैठक में तनवीर अहमद की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

रायपुर । समाजवादी पार्टी देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुटी हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता में इसके लिए रणनीति तय करेंगे। कोलकाता में होने वाली समाजवादी पार्टी की अहम बैठक में लोकसभा का पूरा खाका तैयार होगा। इस बैठक में समाजवादी पार्टी अपनी भूमिका तय करेगी। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में सहयोगी दलों का समर्थन देगी इसके अलावा भाजपा को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनने जा रहे गठबंधन को लेकर भी यह अपनी भूमिका तय करेगी सपा ने प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्षी दावेदार में किसी के नाम पर समर्थन नहीं किया है। अखिलेश यादव पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, से विपक्षी एकता के मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं ।
इस बैठक में राजनीतिक आर्थिक प्रस्ताव पास होंगे साथ ही इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भरोसेमंद सिपाही छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद छत्तीसगढ़ की अगुवाई करेंगे और यहां की राजनीति की दशा और दिशा पर इस बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव देगे।

Related posts

Leave a Comment