रायपुर। राजधानी रायपुर के दही हांडी मैदान में चल शिव महापुराण के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी ने आज पत्रकार वार्ता में कहा मनुष्य सदैव भक्ति भाव में मन लगातार अपने जीवन सदैव अराधना करते रहना चाहिए।
एक समय था जब हमारा परिवार एक समान मध्यमवर्गीय परिवार था और हमे सुबह शाम का भोजन मिले यह सब हम उसकी व्यवस्था में लगे रहते थे मेरी पढ़ाई दूसरों के दिए हुए काफी किताब और कपड़ों से हुई आज मैं जिस जगह पहुंचा हूं सिर्फ और सिर्फ शिव जी की आराधना और भक्ति के मार्ग पर चलते हुए आज इस जगह पर हूं।
उन्होंने कहा यह निश्चित है कि शिव जी पर अटूट विश्वास मनुष्य को कंकर से शंकर बनाता है और निश्चित ही जो मनुष्य शंकर के पूजा आराधना नियमित रूप से निस्वार्थ भावना से करता है वह जरूर ही अपने जीवन में एक उच्चतम स्तर पर पहुंचता है।