रायपुर । युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा का रायपुर के विमानतल में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया गया ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहना कर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने रायपुर शहर के 12 अलग-अलग जगहों पर पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया किसी ने पगड़ी पहनाई तो किसी ने बूंदी के लड्डू से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को ताला आज राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना जिस प्रकार उन्होंने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का स्वागत किया।
राजधानी में स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सीधे मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उनको यह विश्वास दिलाया कि संगठन को आगे भी बहुत मजबूती के साथ चलाएंगे और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को मिठाई खिलाकर उन्हें खूब आशीर्वाद दिया।।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव किसी की हार और किसी की जीत नहीं है यह संगठन की जीत है इसमें कोई प्रदेश अध्यक्ष बना है तो कोई उपाध्यक्ष सभी संगठन का हिस्सा है संगठन में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे साथ ही आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी और उसके लिए दिल से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।