रायपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व अवसर पर अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में चलाए जा रहे सुपोषण अभियान के माध्यम से आज दिनांक 19 अगस्त 2022 को संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के अगुवाई में भोजन वितरण के 871वें दिन पूर्ण करते हुए राजधानी के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों के आसपास फुटपाथ पर जिंदगी जीने वाले मुफ्लीस, असहाय गरीब जरूरतमंद साथ ही दूरदराजो से बीमार व्यक्तियों के लिए इलाज के लिए आने वाले बीमार मरीजों के परिजनों को निःशुल्क गर्म स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि, संस्था में हर धर्म समाज के लोग जुड़कर, हर समाज-धर्म के पावन पर्वों पर सामाजिक सद्भाव, भाईचारा मानवता के आधार पर जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वर्षों से विशेष तौर पर इस तरह का आयोजन किया जाता है।
आजके कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, श्रीमती अनिला शर्मा, अनमोल जैन, अरहम खान एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
गरीबों की जीवनदायिनी संस्था अवाम ए हिन्द संस्था ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार 871 दिनों से सेवा जारी…….
