रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज उन कोविड टीकाकरण केन्द्रों का मुआयना किया, जहाँ आज से प्रीकॉशन डोज़ के टीके लगाने की शुरुआत हुई।उनके साथ नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री मयंक चतुर्वेदी और सी.एम.एच.ओ. डॉ. मीरा बघेल भी साथ थे ।
आज से शुरू हुए टीकाकरण के इस चरण में ऐसे सभी फ़्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर ,साठ से अधिक उम्र के कोमोर्बिड व्यक्ति, जिनका प्रथम एवं द्वितीय चरण का टीकाकरण हुए 9 माह पूरे हो चुके है, उन सभी को जिले के 37 टीकाकरण केन्द्रों में प्रीकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं।
आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने देवपुरी तथा एम.एम.आई. टीकाकरण कन्द्रों पर प्रीकॉशन डोज के लिए पहुंचे लोगों से बात की और पहले दिन पहुंचकर टीकाकरण कराने के लिए सभी को सराहा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अत्यधिक महत्वपूर्ण है और नियत तिथि में टीकाकरण सभी कराएं।