महापौर एजाज ढेबर ने नगरवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें,गौठानों में जाकर गौमाता एवं गौवंश की सेवा कर चारे का दान करने का किया विनम्र आव्हान किया

रायपुर। राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने सभी नगरवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु भगवान श्री कृष्ण से विनम्र प्रार्थना की है. महापौर एजाज ढेबर ने नागरिकों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रायपुर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने घरों का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक करके देकर सहभागिता दर्ज करवाने का संकल्प लेने का आव्हान किया है. महापौर ने नगर वासियों से मच्छर जनित रोग डेंगू से बचाव हेतु घरों के विंडो कूलरों, गमलों, पौधों, टूटे हुए बर्तनों, टायरों, मनी प्लांट आदि में जमा पानी तत्काल खाली करने, कहीं भी जल का जमाव अथवा भराव नहीं होने देने, ऐसा होने पर तत्काल सफाई करवाकर निकास करवाने नगर निगम जोन कार्यालय में जानकारी देने, पौधे सुरक्षित स्थानों पर सुव्यवस्थित रूप से रोपित करके सभी पौधोँ के वृक्ष बनते तक अपनी संतान की तरह उनकी सुरक्षा एवं देखभाल करने, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित लोकप्रिय गौधन न्याय योजना के अंतर्गत संचालित रायपुर शहर क्षेत्र में स्थित गौठानों में जाकर वहाँ गौमाता एवं गौवंश की सेवा करते हुए उनके उपयोग के लिये चारे का दान करने का विनम्र आव्हान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर नगरवासी गौसेवकों, पशुपालकों से किया है।

Related posts

Leave a Comment