रायपुर । कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने कहा कि पिछले एक महिने से पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 के अधिकांश क्षेत्रों में पानी को लेकर कोलाहल मचा हुआ है। किसी-किसी क्षेत्र में 15 से 20 मिनट पानी आ रहा है वो भी न के बराबर। ऐसी स्थिति में इस भीषण गर्मी में उन क्षेत्र की जनता का क्या स्थिति होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन राज्य और केन्द्र में भाजपा की सरकार के साथ सांसद, विधायक और पार्षद भारतीय जनता पार्टी के होते हुये भी इनके कानों में जूँ तक नहीं रेंग रहा। पिछले दिनों जोन कमिश्नर ने उन क्षेत्रों का भ्रमण कर सोमवार तक का समय दिया था कि सब दुरूस्त हो जाएगा, लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि लोकसभा चुनाव में व्यस्त थे और उसके बाद शपथ ग्रहण की खुशी मना रहे थे। आम जनमानस के जीवन को संचालन के लिए जो पानी सबसे ज्यादा जरूरी है, उसकी इनको ज़रा भी चिंता नहीं है। संदीप तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल सत्ता के लिए लड़ाई लड़ते हैं लेकिन वहीं आम जनमानस के जरूरतों की बात आती है तब वो अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और ओछी राजनीति पर उतर आते हैं। अगर आने वाले दिनों में जल्द से जल्द व्यवस्था दुरूस्त नहीं होती है तो सांसद, विधायक और पार्षद के निवास में आम जनमानस के साथ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करेगी।
Related posts
-
Crime breaking….प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों का सप्लायर उड़ीसा से गिरफ्तार
रायपुर । एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा... -
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को दी पोला तिहार की शुभकामनाएं
रायपुर । राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने खेती-किसानी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक पर्व पोला... -
मूणत ने कोटा और खमतराई के लिए खोला खजाना, करोड़ो के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने...