रायपुर । भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने हमारे देश को एकता और सामाजिक समभाव को मजबूत बनाने वाला संविधान दिया। उन्होंने हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए अपनी आवाज बुलंद की और उन्हें शिक्षित करने हेतु कार्य किया।
मंत्री वर्मा ने आगे कहा समाज में समानता और महिलाओं के उत्थान के लिए अपना जीवन लगा देने वाले डॉ. अंबेडकर हम सभी देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगे।