महिलाए रक्त दान कर थैलेसीमिया के मरीजों को दिया उपहार दे सम्मानित हुई महिलाएं रक्तदान वीरा सम्मान

रायपुर। प्रत्युषा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ 23 मार्च 2024 को सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक जयदीप ब्लड बैंक मोवा रायपुर में प्रदेश की विभिन्न शहरों की रक्तदान करने वाली महिला शक्तियों को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान वीरा सम्मान आयोजन किया गया संस्थापक अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के सम्मानित अतिथिगण राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सलाहकार सदस्य शताब्दी सुबोध पांडे,गवर्मेंट एम्प्लॉय रेलवे विशाखा बेहर , रामवृत तिवारी,श्रीमाल ग्रुप्स ऑफ कंपनीज के संस्थापक गुणा निधि मिश्रा सौरभ मिश्रा के द्वारा मां भारती के फोटोफ्रेम में माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की छत्तीसगढ़ की 4 संभागों की सम्मिलित होने वाली अलग अलग समाज की महिला जिन्होंने रक्त दान किया उन महिलाओ का पौधा और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया आज महिलाओ द्वारा ग्यारह यूनिट ब्लड डोनेट कर थैलेसीमिया के मरीजों को उपहार स्वरूप भेंट किया गया ऐसी महिलाएं जिन्होंने अब तक 28 बार रक्तदान वैशाली पुरोहित नाव्या शर्मा 15 बार शोभा मिश्रा 12 बार नीलिमा यादव अदिति पटेल फायर एक्सपर्ट जी एस श्रीश्रीशा बी शैलजा 36 महिलाओं का सम्मान किया गया आज महिलाओ द्वारा 11 यूनिट ब्लड डोनेट कर थैलेसीमिया के मरीजों को उपहार स्वरूप भेंट किया गया जयदीप ब्लड बैंक के विवेक शानू इस कार्यक्रम की कार्यक्रम संयोजिका सुमन पांडे मंच संचालिका रंजीता मिश्रा शशि यादव नीला बघेल आशा श्रीवास सरोज सिंह नीतू शर्मा अदिति राठौर अंजना पिथलिया जयदीप ब्लड बैंक के पूरे स्टॉफ शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment