आशा देवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने समाज में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का किया सम्मान

रायपुर। सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा,रायपुर में आशा देवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज के अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को उत्कृष्ट महिला सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गोपा सान्याल पत्रकार एवं गायिका शास्रीय एवं लोक संगीत , विशेष अतिथि के रूप में छतीसगढ़ डिफेंस अकादमी के श्री रूपेंद्र साहू,कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री डी पी गोस्वामी संचालक सैनिक मिलिट्री रिम्स , कार्यक्रम प्रभारी पीयूष जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
महिला सम्मान समारोह में श्रीमती आकांक्षा तिवारी को पशु सेवा , सुश्री हरिता पटेल को महिला सशक्तिकरण, डॉ साधना सिंह को चिकित्सा ,गीतांजलि पंकज को खेल ,डॉ प्रियंका मिश्रा पचौरी को अनुसंधान के क्षेत्र में सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी । श्रीमती हेमलता यादव प्रधानाचार्य, तुलसी श्रीवास, सरोजनी यदु ,आरती गोस्वामी ,द्रोपदी साहू, भूमिका साहू ,अमिता यादव, माधुरी सेन ,सुनीता यादव, न्यू विजन पब्लिक स्कूल से मधुलिता मिश्रा , नीता साहू ,राधिका झारिया ,भाग्यश्री नसरे, नीलम मिश्रा नीलिमा तिवारी, छतीसगढ़ डिफेंस से श्रीमती हेमलता साहू ,सैनिक मिलिट्री रिम्स से अनिकेता भारद्वाज, गीता सिन्हा ,मां दुर्गा महिला समिति से लक्ष्मी साय, सुरजा बाई नागेश, नीता जैन, शांति सिन्हा आदि उपस्थित थी ,जिन्हें सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवम स्वागत नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गयी ।कार्यक्रम में मंच संचलन डॉ भूमिका तिवारी द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या हेमलता यादव द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment