रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन छत्तीसगढ़ फेडरेशन एंड इंडस्ट्रीज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। छत्तीसगढ़ चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में मैच खेला गया एवं चेंबर उपाध्यक्ष जय नान्वानी जी की मैरिज एनीवर्सरी भी सेलिब्रेट की गई।
प्रतिभागी टीमों के खेल के बाद ग्राउंड में नगर निगम अपर आयुक्त माननीय श्री विनोद पाण्डेय जी की कप्तानी में नगर निगम टीम इलेवन और क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के बिच फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमे नगर निगम टीम इलेवन ने आयोजन समिति की टीम को हराया।
नॉकआउट राउंड के पांचवे दिन के पहले मैच में रायपुर रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर वेलफेयर एसो. बनाम रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन हुआ जिसमें रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स के विकास जिंदल ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच एवं बेस्ट बॉलर बने वाही आदित्य अग्रवाल 41 रनों की पारी खेली और बेस्ट बेटर घोषित हुए।
नॉकआउट राउंड के दूसरे मैच छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज बनाम छत्तीसगढ़ परचून ट्रांसपोर्ट संघ खेला गया जहाँ छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज के सौरभ मोहता के धुआंधार बैटिंग और बोलिंग के सामने परचून ट्रांसपोर्ट संघ ने घुटने टेक दिए। सौरभ मोहता 55 रनों की नाबाद पारी खेली और 2 ओवर में केवल 7 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच,बेस्ट बेटर और बेस्ट बॉलर के ख़िताब से नवाजा गया।
नॉकआउट राउंड के तीसरे चरण ‘‘प्री क्वार्टर फाइनल‘‘ विजेता टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें फिर से
छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज टीम के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन को 9 विकेट से मात दी वहीं छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज के सानिध्य हुरकत ने शानदार खेल दिखाते हुए 17 बॉल में 74 रन बनाये साथ ही 2 ओवर में 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच,बेस्ट बेटर और बेस्ट बॉलर का ख़िताब अपने नाम किया इसके साथ ही कनफेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर एसोसिएशन का प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई।
इस अवसर पर क्रिकेट मैच की अध्यक्षता चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम अपर आपुक्त श्री विनोद पाण्डेय, चेंबर उपाध्यक्ष सुनील मंशानी, मंत्री जयराम कुकरेजा, रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेड एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गोयल, रवि भवन व्यापारी संघ संरक्षक विक्रम केवलनी, छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप पंसारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।