रायपुर। राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए वर्तमान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही जल जंगल जमीन खतरे में पड़ गए हैं, झूठे वादों के आधार पर बनी भाजपा सरकार ने अपने हीड़न एजेंडा पर काम शुरू कर दिया है जिसका पहला उदाहरण हमें हसदेव जंगल में देखने को मिल रहा है जंगल की हो रही बेतहाशा कटाई की तस्वीर लगातार सामने आ रही है,, इस जंगल को बचाने की पिछली कांग्रेस सरकार ने हर संभव मदद की लेकिन सरकार जाते ही भाजपा का कुचक्र शुरू हो गया और हिडन एजेंडा के तहत हसदेव जंगल की बलि चढ़ाई जा रही है विकास उपाध्याय ने बताया कि हसदेवा बचाने के हर मुहिम का समर्थन करने की बात कहते हुए हसदेव बचाने की लड़ाई शुरू करने का ऐलान किया है इसी कड़ी में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ संविधान चौक बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास हसदेव बचाने की मुहिम में आम लोगों से जुड़ने की अपील की,,, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ यहां करीब 2 घंटे मानव श्रृंखला बनाकर खड़े रहे,, मानव श्रृंखला में खड़े कार्यकर्ता अपने हाथों में हसदेव बचाओ मुहिम के बैनर पोस्टर रखे हुए थे, मानव श्रृंखला के जरिए लोगों के सामने यह भी प्रस्तुत किया गया कि हसदेव जंगल को कैसे नियमों को ताक पर रखकर काटा जा रहा है पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उन आरोपो का भी खंडन किया है कि पिछली सरकार ने हसदेव जंगल को बचाने के लिए कड़े नियम बनाए थे,, साथ ही जंगल के साथ-साथ जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं को बचाने के लिए उसे पूरे इलाके को नो गो एरिया घोषित किया था,, एलिफेंट कॉरिडोर का दायरा भी इसी वजह से बढ़ाया गया था,, विकास उपाध्याय ने आगे कहा है कि वर्तमान की सरकार ने अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए जंगल की कटाई पर लगी रोग को खोल दिया है बिना किसी अधिकृत स्वीकृति के जंगलों की बेतहाशा कटाई की जा रही है इसका कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी, इसके साथ-साथ हसदेव बचाने के हर आंदोलन में सहभागी होने की बात भी विकास उपाध्याय ने कही है।
Related posts
-
राजस्व मंत्री वर्मा ने तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में 44.25 लाख रुपए के निर्माण कार्याे का किया भूमिपूजन
रायपुर। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज तिल्दा-नेवरा प्रवास के दौरान तिल्दा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 44... -
चंदा मामा करना मेरे लिए सपने से कम नहीं: दिलेश साहू
रायपुर । एन. माही फिल्मस् प्रोडक्शन, निर्माता मोहित कुमार साहू की बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म दिनांक 04... -
अदाणी फाउंडेशन ने पोषण माह के तहत आयोजित किए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर । अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम तिल्दा विकासखण्ड में स्वास्थ्य और संतुलित भोजन के महत्त्व पर...