एकाउटिंग फील्ड में टैली साफ्टवेयर की महत्वपूर्ण भूमिका

रायपुर । छात्रों और प्रशिक्षणार्थियों को टैलीगुरू मनोज चावला ने एकाउंटिंग फील्ड में टैली साफ्टवेयर की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अपने अनुभव साझा किये। कोर्स की बारिकियों और इससे जुडक़र अपने कैरियर को विस्तार देने के बारे में बताया। छात्रों और प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी जिज्ञासा और झिझक टेलीगुरू के सामने रखे ओर इन्होंने इनका निदान किया। टैली सीखना उन लोगों के लिए और भी जरूरी हो जाता है, जो अपनी आगे की पढ़ाई को धन के अभाव में, दूरी के कारण या अन्य कारण से नहीं कर पाते हैं और आय तथा रोजगार को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए टैली एक वरदान की तरह है जो उनके आसपास ही रोजगार सृजन करता है।
उन्होंने बताया कि किस तरह छात्र-छात्राएं बेहद न्यूनतम फीस में इस कोर्स को पूर्ण करने पर आसानी से रोजगार पा सकता है । विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ और इस कोर्स से जुड़े सभी तरह की जानकारी से अवगत कराते हुए एक्सेल टैली के संचालक मनोज चावला ने बताया कि टैली प्रोफेशनल का कोर्स के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों की राह आसान हो जाती है। प्रशिक्षण उपरांत कई युवक युवतियों को रोजगार पाने में सफल रहें हैं ।
इसमें सीएटी अर्थात् सर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग टेक्रिशियन का कोर्स होता है, यह कोर्स ऐसे विधार्थी जो कंप्यूटर और अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है, वे लोग जो नए कौशल को सीख रोजगार पाना चाहते है, ऐसे सभी विधार्थियो को एक्सेल टैली आमंत्रित करता है। जिसका सर्टिफिकेट टैली बैंगलोर से दिया जाएगा। इस कोर्स में जीएसटी, टीडीएस, टीसीएस, पेरोल, ई इनवॉइस, ई-वे बिल, जैसे एडवांस अकाउंटिंग सिखाया जाएगा, साथ ही बेसिक कंप्यूटर की जानकारी दी जायेगी । जिसमें एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाईंट जैसे ऑफिस टूल्स सिखाया जाएगा। इसका सर्टिफिकेट सीएससी एकेडेमी से दिया जाएगा ।
विदित हो कि एक्सेल टैली अब तक सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार देने में सफल रहा है। इसे इस तरह से डिजाईन कर रोजगार मूलक कोर्स बनाया गया है जिसे करने के बाद रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है ।

Related posts

Leave a Comment