use
रायपुर। ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा वर्ष 2024 हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज वृन्दावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में संपन्न हुआ । मीडिया प्राभारी श्री शशिकान्त यदु ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ धरतीमाता की प्रतिमा का आरती माल्यार्पण तिलक चंदन लगाकर किया गया ततपश्चात वंदे मातरम गीत के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कु श्रुति साहू जी द्वारा श्री गणेश वंदना जी की मधुर संगीत में शानदान प्रस्तुति दिया गया। ज्ञात हो संस्था विगत 6 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रही है संस्था अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नगर निगम तर्ज पर जोन वार्ड का गठन कर कार्य कर रही है जिसमे कार्यरत पदाधिकारियों का चयन केवल 1 वर्ष के लिए होता है। इसी कड़ी में आज 15 जोन से नवनिर्वाचित अध्यक्षों सचिवों एवँ नए सदस्यों हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2024 में ग्रीन आर्मी संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हरीयर छत्तीसढ़ के लिय कार्य करेगा मिशन 2024 हमर छत्त्तीसगढ़ हरीयर छत्तीसगढ़ होगा अब संस्था 17 जोन से बढ़कर 21 जोन एवं संपूर्ण 70 वार्ड में वार्ड स्तर पर टीम गठन कर कार्य करेगा रायपुर का सबसे बढ़ा तालाब गजराज बांध बोरीयाखुर्द वर्ष 2024 में ग्रीन आर्मी के मिशन पर होगा एवं छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को पर्यावरण संरक्षण संबंधी विषय पर जागरूक करने हेतू सवा लाख विधार्थीयों की टीम बनाई जायेगी शहर आगामी 5 वर्षो में ग्रीन रायपुर के रूप में तैयार निश्चित रूप से तैयार होगा। कार्यक्रम के दौरान शपथ अधिकारी श्री अमिताभ दुबे जी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को शपथ दिलवाते हुए वचनबद्धता दोहराई गयी एवँ फूलमालाए बैच आईकार्ड पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष ब्राह्मण पारा जोन . श्रीमती सुषमा सोनी पुरानी बस्ती जोन . नीलम अग्रवाल गुढ़ियारी जोन. श्री बिपीन खंडेलवाल
संतोषी नगर जोन. श्री ऋषिकांत चंद्राकर शंकर नगर जोन . श्री लक्ष्मण साहू चंगोराभाठा जोन. श्रीमति पदमिनी वर्मा अमलीडीह जोन . श्री राजू लाल यादव
देवपुरी जोन . श्री गजमोहन साहू
टाटीबंध जोन .श्री पी के तिवारी
सरोना जोन. श्री प्रशांत सिंग ठाकुर सिविल लाइन ज़ोन. श्री संतोष अग्रवाल समाता कालोनी विजय श्री ऋषिकर दिन दयाल उपाध्याय नगर. श्री श्याम बघेल
अमलेश्वर ज़ोन .श्री दिलीप तिवारी देवेन्द्र नगर जोन. श्रीमती अनिता अग्रवाल एवँ सचिव पद हेतु ब्राह्मण पारा जोन . श्री आकाश पांडेय पुरानी बस्ती जोन . श्रीमती दुर्गा जैन गुढ़ियारी जोन. श्री मुन्ना सिंग संतोषी नगर जोन. श्री बबलू साहू शंकर नगर जोन . श्री अरुण साहू चंगोराभाठा जोन. श्रीमती पुनिता चंद्रा अमलीडीह जोन . श्री भरत त्रिवेदी देवपुरी जोन . श्री सुनील कर्मकार टाटीबंध जोन . श्री नरेश साहू सरोना जोन. श्री गौतम गिरी गोस्वामी सिविल लाइन ज़ोन. यशस्वी रेड्डी समाता कालोनी . सीए श्री मोहित अग्रवाल दिन दयाल उपाध्याय नगर. श्री नारायण सेन अमलेश्वर ज़ोन . श्री विनीत दुबे देवेन्द्र नगर जोन. श्री विपुल साहू एवँ 40 से अधिक सदस्यों ने शपथ ग्रहण लेते हुए वचन बद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में श्री दिनेश अठवाणी जी श्री जितेंद्र धुरंधर मुख्यरूप से उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थित में आई टी एम के विधार्थीयों को 7 दिवसीय कार्यशाला में सहभागीता हेतू सम्मानीत किया गया। श्री दिनेश अठवाणी जी ने ग्रीन आर्मी की कार्याे का सराहना करते हुए कहा कि संस्था के ऊर्जावान सदस्यों को देखते हुए हमें लगता है अब रायपुर हराभरा होकर ही रहेगा। श्री जितेंद्र धुरंधर जी ने कहा आज हमर गांव के मुक्तिधाम तालाब अउ मंदिर में ग्रीन आर्मी के लगाए पेड़ मन लहलावत हे अउ शोभा बढ़ावत हे दुनिया के महान व्यक्ति उही हरे जेनहा छोटे छोटे काम करके लोगन ल जोड़ते अउ निस्वार्थ भाव से सेवा देते। अध्यक्ष श्री मोहन वल्यानी जी ने वर्ष 2023 में किये गए कार्याे की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को रुके हुए कार्याे कोे जल्द गति प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्य चौरे जी द्वारा किया गया जिनके कुशल संचालन से उपस्थित 200 से अधिक पर्यावरण प्रेमी ने कार्यक्रम के दौरान अपना स्थान बनाये रखा साथ ही मीडिया प्राभारी श्री शशिकान्त यदु ने डिजिटल स्लाइडर के माध्यम से अतिथियों का स्वागत एवँ वर्ष 2023 में ग्रीन आर्मी द्वारा किये गए पहल कार्याे उपलब्धियों की जानकरी प्रस्तुत करी जो कार्यक्रम के दौरान ध्यानाकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के माध्यम से किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था पदाधिकारी पूर्व पधाधिकारी सदस्य एवँ पर्यावरण प्रेमीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिन्हे संस्थापक श्री अमीताभ दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।