रायपुर । छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत भी एक बार फिर रायपुर पश्चिम विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं।
रविवार को राजेश मूणत के चुनाव जीतने की घोषणा होते रायपुर पश्चिम विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया।
रुझाव स्पष्ट होते ही राजेश मूणत सेजबहार स्थित मतगणना स्थल पहुंचे और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशियां मनाई। अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद मूणत चौबे कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचे,जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और परिवार के सदस्यों ने उनका ढोल नगाड़े बजाकर और पटाखे फोड़कर स्वागत किया।
श्री राजेश मूणत ने अपनी जीत का श्रेय रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओ को देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के कुशासन का अंत हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पूर्व और मध्य जो भी वादे जनता से किये हैं,उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने अपनी जीत के लिए रायपुर पश्चिन विधानसभा की जनता का आभार जताया।