रायपुर। हमने कभी भगवान को नहीं देखा है लेकिन उसके भक्त ने यहां आकर हमारे निवास को पवित्र कर दिया यह बातें रायपुर जैसे महानगर में जगह -जगह सुनने को मिल रहा है जिसकी हमें कभी कल्पना भी नहीं थी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने भांटागांव,लाखेनगर, मठपुरैना में धनतेरस के दिन जनसंपर्क किया,इस दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने सपरिवार महन्त जी महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।लोगों ने कहा कि -धन्य है हमारे भाग धनतेरस के दिन गुरुदेव ने पधार कर हमें दर्शन दिया, शिवचरण निवास में श्रीवास जी ने यहां तक कहा कि यह साक्षात भगवान राम के प्रतिरूप हैं हमने भगवान को नहीं देखा है लेकिन भगवान के भक्त के रूप में इन्होंने मेरे निवास में पधार कर मुझे और मेरे परिवार को धन्य कर दिया! रायपुर जैसे महानगर की गलियों में इस तरह के मार्मिक, हृदय स्पर्शी शब्द सुनने को प्राप्त होंगे इन बातों की हमें कभी भी कल्पना नहीं थी यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी ,कर्मचारी, आम नागरिक ,बुद्धिजीवी व्यवसायी, उद्योगपति, शिक्षाविद, चिकित्सा जगत से जुड़े हुए गणमान्य जन सभी भगवान बालाजी की सेवा मानकर महाराज जी का स्वागत सत्कार कर रहे हैं। श्रीरामचरितमानस में भी लिखा है कि -मोरे मन प्रभू अस विश्वासा, राम से अधिक राम कर दासा।। अर्थात भगवान राम के सेवक राम जी से भी बढ़कर होते हैं। जनसंपर्क कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रशांत ठेंगड़ी, सुमित दास, सतनाम सिंह, जितेंद्र अग्रवाल दाऊ महेंद्र अग्रवाल, अंकित शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन शामिल थे।
Related posts
-
अम्बुजा सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर गिरफ्तार, मिठाई के डिब्बे में दो लाख दे रहे थे कलेक्टर को रिश्वत
अम्बुजा सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर रामभव गट्टू को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने... -
केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने देखा 5 सितारा प्रमाणित पीईकेबी खदान
उदयपुर । अम्बिकापुर स्थित केआर टेक्निकल कॉलेज से करीब 50 विद्यार्थियों और शिक्षकों का समूह सोमवार... -
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो को मातृ शोक ,हैदराबाद से एयर एम्बुलेंस से पहुँचा पार्थिव देह, मंगलवार को कोरबा में होगा अंतिम संस्कार
कोरबा । पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी, तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास...