आरंग । बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु इन दिनों लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। प्रचार प्रसार की इसी कड़ी में आज खुशवंत गुरु ग्राम सोनपैरी, दरबा, बकतरा, नवागांव, छतौना और मंदिर हसौद भी पहुंचे।
भाजपा प्रत्याशी का ग्राम सोनपैरी, दरबा और बकतरा में जोरदार स्वागत किया गया और ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी के सपोर्ट में सड़कों में उतरे और डोर टू डोर जाकर चुनाव का प्रचार प्रसार किया। वहीं नवागांव, छतौना और मंदिर हसौद में आम जनता को संबोधित करते हुए खुशवंत गुरु ने सबसे पहले धनतेरस त्योहार की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
इसके बाद खुशवंत गुरु ने कहा इस बार हम विकास की द्वीप जलाएंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में कमल छाप पर बटन दबाकर विकास को चुनिए और ठगेश सरकार को खदेड़िए।