आरंग। बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु इन दिनों लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। भेट मुलाकात की इसी कड़ी में आज खुशवंत गुरु ग्राम कुसमुंद , भैंसमुड़ी, कुलीपोटा, अमसेना, कोड़ापार, और परसवानी पहुंचे।
ग्राम कुसमुंद , भैंसमुड़ी और कुलीपोटा में खुशवंत गुरु का भव्य स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट देने का आश्वासन दिया। वहीं अमसेना, कोड़ापार और परसवानी के ग्रामीण खुशवंत गुरु के सपोर्ट में उतरे और अबकी बार भाजपा की सरकार के नारे लगाए। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खुशवंत गुरु ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है। तब से चारों ओर लूट खसोट और कमीशनखोरी हो रही है। ऐसी निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कमल का बटन दबाना होगा और विकास की सरकार बनाना होगा।