रायपुर। पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय सुबह से लेकर देर रात तक चुनावी प्रचार अभियान को तेज करते हुए खमतराई के सोलापुरी माता का दर्शन कर आशीर्वाद लेकर सन्याशी पारा संतोषी नगर, पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड में भगवान राम और हनुमान को साथ लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर जन जन का आशीर्वाद लिया और सिख समाज,कुम्हार समाज,मानिकपुरी समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा समाजिक बैठक में विधायक आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया विधायक विकास ने सभी सामाजिक जनों से मतदान कर समर्थन देने की अपील कर जन जन का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज विधायक विकास उपाध्याय का कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी भरोसे का घोषणा पत्र जारी होने के बाद जगह-जगह ठोल नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर भव्यता के साथ स्वागत किया और सभी लोगों ने कहा कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा किया है।
इस अवसर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा मेरे लिए आज का दिन येतिहासिक रहेगा हमारी सरकार जनता के भरोसे पर काम किया और आगे भी जनता के लिए स्वास्थ्य शिक्षा किसान मजदूर युवा महिला सभी को ध्यान में रखकर अपनी 20 वादों के साथ भरोसे का घोषणा पत्र जारी किया है निश्चित ही इस वादों से सभी छत्तीसगढ़ वासी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सच्ची सेवा हो सकेगी।