रायपुर । विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा लगातार सतत जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सुबह से लेकर देर रात तक जारी रखते हुए आज बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 में आदर्श नगर,अंबेडकर नगर,जनता कॉलोनी,एकता नगर, अशोक नगर,बमलेश्वरी नगर, कोटा में ढीमरपारा,साहू पारा में जनसंपर्क और बैठक कर क्षेत्र वासियों का आशीर्वाद लिया साथ ही गौड ब्राह्मण समाज रामसागर पारा और साहू समाज रामसागर बैठक में शामिल होकर समाज के वरिष्ठ सामाजिक जनों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना इस अवसर में समस्त सामाजिक जनों ने विधायक विकास उपाध्याय का सामाजिक भवन और अन्य सहयोग के लिए बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ स्वागत अभिनंदन करते हुए सामाजिक रूप से अपना जन समर्थन देकर आशीर्वाद दिया।
इस जन वंदन यात्रा में जगह-जगह विधायक विकास उपाध्याय का माता बहनों के द्वारा श्रीफल भेंटकर पुष्पवर्षा कर और विजय तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर में विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि निश्चित ही जिस प्रकार आज समाज में सामाजिक एकता दिख रही है यह समाज की एक नई दिशा बनाएगी और निश्चित ही में समाज के इस आशीर्वाद का सदैव आभारी रहूंगा।
इस अवसर में समस्त वार्ड के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ पदाधिकारी कांग्रेस जन और भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।