रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा आज क्षेत्र के वीर शिवाजी वार्ड खमतराई और शिवानंद नगर में सुबह से मॉर्निंग वॉक एवं योगा कार्यक्रम सहित घर घर जाकर पश्चिम विधानसभा के सभी परिवारजनों से मुलाकात कर लिया जीत का आशीर्वाद।
आज जनसंपर्क के माध्यम से विधायक विकास उपाध्याय ने कहा मेरे क्षेत्र के परिवारजनों के साथ मैने काम किया और सभी वरिष्ठ, बुजुर्ग,महिला, युवा सभी के उम्मीद के पर सही तरीके से काम किया उसी नतीजा है
कि आज मेरे लिए भारी संख्या में लोग शगुन के रूप में एक-एक दो-दो रुपए देकर अपना आशीर्वाद दे रहे हैं और वह मुझे अपना पारिवारिक सदस्य अपना बेटा मानते हुए घरों से निकल निकल के एक उम्मीद के रूप में तन मन धन से सब अपना अपना जन समर्थन दे रहे हैं
निश्चित ही मैं भी अपने विधानसभा में सभी को पारिवारिक सदस्य मानते हुए में क्षेत्र की सेवा की और सभी के सुख-दुख में मैं लगातार सम्मिलित हुआ जिसका आज प्रतिफल है कि आज स्वयं लोग अपना जन समर्थन पारिवारिक सदस्य की तरह अपना बेटे की तरह आशीर्वाद दिया।
आज इस जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप भारी संख्या में कांग्रेसजन सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहें।