रायपुर। आम आदमी पार्टी के विचार धारा को जन-जन तक पहुँचाने रायपुर पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी नंदन सिंह लोकसभा सचिव पी एस पन्नू ,जिला अध्यक्ष ट्रांस्पोर्ट विंग राज शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष रामाधार यादव, बलवंत,होरी, मनोन के द्वारा आज डी डी नगर राम नगर हीरापुर में जन संपर्क किया गया और आम आदमी पार्टी के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर लगभग सभी लोगो ने बोला आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को भरी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
अरविंद केजरीवाल द्वारा जो”गारंटी कार्ड” छत्तीसगढ़ की जनता के हित एवम विकास के लिए दिया गया है, उन सभी गारंटियों को घरों घर जाकर बताया जा रहा है।