रायपुर। दक्षिण से 7 बार से विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड संतोषी नगर में सघन जनसंपर्क किया।
बृजमोहन ने अपने इस जनसंपर्क अभियान की शुरूवात संतोषी नगर चौक ओवर ब्रिज के पास स्थित शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना कर की । इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता गाजे बाजे के साथ यात्रा में शामिल हुए। जनसंपर्क यात्रा दुर्गा पारा, पिंटा यादव के निवास से होते हुए यात्रा बबला शाह रोड पहुंची जहां से प्रगति विहार कॉलोनी, दशरथ शुक्ला रोड, होते हुए साई शिव मंदिर चौक पहुंची। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और जीत का आशीर्वाद मांगा।
उसके बाद यात्रा मेन रोड, शीतला मंदिर संतोषी नगर, कैलाशपति मंदिर रोड, उत्कल मैदान, श्रद्धानंद विद्यालय रोड, शिवनगर, उत्कल चौक, त्रिकुटा माता मंदिर प्रेमनाथ सिंह गली होते हुई सतनाम भवन मैदान, मोची पारा, शिवाजी चौक, त्रिमूर्ति मंदिर, नारायण विश्वकर्मा गली, मनोज राव ठाकरे गली, टेकराम ठाकुर गली, हरीश ध्रुव का घर होकर गौतम ओझा हार्डवेयर दुकान रिंग रोड पहुंची।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपने चहेते विधायक का फूल मालाओं से आतिशबाजी कर स्वागत किया। जगह जगह लोगों ने बृजमोहन पर फूल बरसाए।
उसके बाद यात्रा पचपेड़ी नाका चौक,
धमतरी मेन रोड अमित नगर चौक ईश्वर नगर नहर पट्टी होते तरुण बाजार में जनसंपर्क अभियान का समापन हुआ।