रायपुर। नवरात्र के प्रथम दिवस पर बेटी बचाओ मंच रायपुर जोन एवं डगनिया परिक्षेत्र ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे 21 महिलाओं को दुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि नारी अत्याचार के विरोध में आवाज उठाने, नारी हितों को संरक्षण प्रदान कर उनके आत्मबल को प्रबल करने, छेड़छाड़ तथा नशे की हालत में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो के विरोध में लगातार कार्य कर रहे 21 महिलाओं को दुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। डगनिया बाजार चौक स्थित संतोषी मंदिर सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर उक्त सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त महिलाओं में मुख्य रूप से निर्मला शर्मा, कृष्णा वर्मा, मृणालिनी मिश्रा, लीला रहंगडाले, वैजयंती चतुर्वेदी, संतोषी जैतवार, पुष्पा साहू, अनिता शुक्ला, हेमा यादव , मंजू मिश्रा, अंजलि ध्रुव, अर्चना झा, शैली शर्मा, रेणु साहू ,घनेश्वरी एडे, दमयंती ठाकरे, दिव्या शुक्ला, संगीता शर्मा, खिलेश्वरी जायसवाल, सुषमा चंद्राकर आदि थे।
Related posts
-
अम्बुजा सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर गिरफ्तार, मिठाई के डिब्बे में दो लाख दे रहे थे कलेक्टर को रिश्वत
अम्बुजा सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर रामभव गट्टू को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने... -
केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने देखा 5 सितारा प्रमाणित पीईकेबी खदान
उदयपुर । अम्बिकापुर स्थित केआर टेक्निकल कॉलेज से करीब 50 विद्यार्थियों और शिक्षकों का समूह सोमवार... -
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो को मातृ शोक ,हैदराबाद से एयर एम्बुलेंस से पहुँचा पार्थिव देह, मंगलवार को कोरबा में होगा अंतिम संस्कार
कोरबा । पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी, तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास...