रायपुर । पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री साहू ने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं पर्यटन क्षेत्रों को सहेजे हुए देश के मानचित्र पर विशेष स्थान रखता है। प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य के मनोरम स्थलों के साथ धार्मिक, पौराणिक, आध्यात्मिक महत्व के अनेक स्थल भी मौजूद हैं। साथ ही यहां के जल प्रपातों, वन क्षेत्रों, तीज-त्योहार, बस्तर दशहरा और उत्सवों में प्रदेश की बहुआयामी लोक संस्कृति की विविधताएं सभी पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हमारी प्राचीन पौराणिक तथा सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटन स्थलों के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है और राज्य सरकार का पूरा ध्यान यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित करने की ओर केंद्रित है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थलों को विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु हमारी सरकार द्वारा दृढ़ संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है।