अग्रवाल समाज युवा मंडल के द्वारा अग्रसेन जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होगे

रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर की युवा इकाई अग्रवाल युवा मण्डल द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अपने सामाजिक दायित्व एवं जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए मतदान का सामाजिक संदेश देने हेतु सर्व समाज के लिए एक दौड़ एवम साइक्लिंग का कार्यक्रम *AGRATHON* “HOPE FOR TOMORROW, VOTE FOR TOMORROW” का आयोजन, रविवार दिनांक 8 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 6:30 बजे करने जा रहे है ।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, सदस्य प्रमोद जैन ,सुभाष अग्रवाल , आशीष सत्यनारायण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल (भाऊ) एवं आयुष मुरारका ने बताया
क्योंकि यह चुनावी वर्ष है, और मतदान प्रजातांत्रिक व्यवस्था का एक अहम हिस्सा है, इसके प्रति लोगो को जागरूक करने एवम मतदान को बढ़ावा देने का संदेश देने हेतु इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें निम्न वर्गो में लोगो को पुरस्कृत किया जाएगा
पुरुष (खुली श्रेणी),महिला (खुली श्रेणी),अग्रवाल पुरुष ,
अग्रवाल महिला,सीनियर सिटीजन, एवं साइक्लिंग ।
दौड़ मरीन ड्राइव से शुरू होकर कैनाल रोड में शंकर नगर , रानी सती मंदिर, राजा तालाब होते हुए पंडरी से वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त होगी।
साइक्लिंग मरीन ड्राइव से शुरू होकर नियत मार्गो से होकर विधानसभा के पास स्थित अंजनेय यूनिवर्सिटी में समाप्त होगी।
इस कार्यक्रम के पोस्टर का विधिवत विमोचन आज अग्रवाल सभा रायपुर अध्यक्ष श्री विजय कुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अग्रवाल सभा रायपुर के मंत्री एवं जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल ,संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, सलाहकार कैलाश मुरारका , महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती माया मुरारका , युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल , युवती मण्डल अध्यक्क्षा शिवंगी अग्रवाल , जयंती सहप्रभारी राजेश हेलीवाल, मंत्री कमल अग्रवाल अग्रसेन छात्रावास प्रभारी प्रदीप अग्रवाल, बृजलाल गोयल जी ,दयानंद गोयल जी , भाटागाँव मोहल्ला संयोजक अनिल अग्रवाल एवं युवा मण्डल के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ ।
अतः आपसे अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी संस्था के सदस्यों एवम अपने परिचित , मित्रों को इस दौड़ में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करें और एक सामाजिक संदेश देने एवम लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने की हमारी इस पहल में हमारा साथ देवें।

Related posts

Leave a Comment