रायपुर।छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि युवा चैंबर व्यापारियों से प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर को लेकर 25 से भी अधिक व्यापारिक संगठनों के साथ लगातार बैठक कर विभिन्न व्यापारिक समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं एवं होलसेल कॉरिडोर से संबंधित व्यापारिक संगठनों द्वारा दिए गए सुझावों को भी प्रमुखता से सूचीबद्ध किया जा रहा है।
युवा चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज एवं महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि युवा चैंबर पदाधिकारी “चेंबर आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 25 से भी अधिक व्यापारिक संगठनों से मुलाकात कर चुकी है जिसमें व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्यों से मिलकर उनके ट्रेड से संबंधित आवश्यकताओं से अवगत हो होलसेल कॉरिडोर पर विस्तृत चर्चा कर व्यापारिक संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव ले रही है ताकि व्यापारियों को उनके सपनों का बाजार उनके आवश्यकता अनुसार सर्वसुविधा संपन्न उन्हें शीघ्रताशीघ्र प्राप्त हो सके। क्रमवार युवा चेंबर ने श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी, सचिव हरीश बाबरिया, छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, सचिव नंद किशोर, इंदिरा गांधी व्यवसायिक परिसर व्यापारी संघ अध्यक्ष जसप्रीत सिंग सलूजा, सचिव विनय कोचेता, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यवसायिक संघ,पंडरी अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, महासचिव गौतम बरडिया, मालवीय रोड शारदा चौक व्यापारी संघ अध्यक्ष तरल मोदी, महामंत्री राजेश वासवानी, रवि भवन व्यापारी संघ अध्यक्ष जय नानवानी, महासचिव अजय विग, गोलबाजार व्यापारी संघ अध्यक्ष दिनेश साहू, सचिव आनंद आहूजा एवं जवाहर बाजार गणेश राम नगर थोक फल विक्रेता संघ अध्यक्ष ललित प्रजापति, सचिव रवि वाधवानी से मिलकर विस्तृत चर्चा की एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों को सूचीबद्ध किया।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने पूरी युवा चैंबर टीम द्वारा होलसेल कॉरिडोर को लेकर किए जा रहे कार्य एवं उनके अनवरत प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा चैंबर टीम पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ बाजार के अंदर व्यापारियों से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हो रही है साथ ही होलसेल कॉरिडोर के संबंध में व्यापारिक संगठनों के महत्वपूर्ण सुझाव भी ले रही है क्योंकि व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उस व्यापार से जुड़े हुए हैं और अपने व्यापार से संबंधित आवश्यकताओं को भली भांति जानते हैं और उसी आधार पर दुकानों की साइज, निर्माण, फ्लोर ऊंचाई, रोड की चौड़ाई इत्यादि से संबंधित सुझाव दे रहे हैं। होलसेल कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा हम यह कामना कर रहे हैं कि इस परियोजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप प्रदान किया जाए ताकि प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्य को भी इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर चेंबर उपाध्यक्ष मनोज जैन, हीरा मखीजा, जय नानावानी, मंत्री शंकर बजाज, राजेंद्र खटवानी, जनक वाधवानी, जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी, विक्रांत राठौर, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल,गोल्डी लूनिया, विपुल पटेल, जयेश पटेल, हिमांशु वर्मा, समीर वंश्यानी, योगेश भानुशाली, मनीष पटेल, जयराज गुरनानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।