रायपुर। संस्था बढ़ते कदम के संस्थापक स्व.अनिल गुरुबक्षाणी की 11 वी पुण्य तिथि पर 3 दिवसीय मानव सेवा दिवस के कार्यक्रम किए गए। इसके अंतर्गत आज रविवार को बढते कदम कार्यालय देवेंद्र नगर में शहर के होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई । आज 23 बच्चों को कुल ₹ 233000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
आज के छात्रवृत्ति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर पारवानी एवं संस्था सदस्य सुनील नारवानी,राजू भाई तारवानी,राजू झमनानी,धनेश मटलानी,राजकुमार मंगतानी,सुनील पेशवानी आदि उपस्थित थे। संस्था अमर पारवानी का एवं सभी सेवाभावी सदस्यों का आभार व्यक्त करती है।