रायपुर । छतीसगढ़ डिफेंस अकादमी विनायक काम्प्लेक्स महादेव घाट रायपुर आशा देवी रेख चंद लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऐ एस जी नेत्र चिकित्सालय शंकर नगर रायपुर टीम द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच किया गया जिसमें 108 की नेत्र जांच की गई एवं आशा देवी रेख चंद लुनिया चेरेटबल ट्रस्ट द्वारा आवश्कतानु सार चश्मे का वितरण किया गया एवं परामर्ष दिया गया
शिविर में प्रमुख रूप से दीपक झा संचालक छतीसगढ़ डिफेंस अकादमी
आर के साहू (पूर्व नौसैनिक ) व के पी साहू (पूर्व सैनिक ), पीयूष जैन (समाजसेवी ), ऐ एस जी से विजय कुमार एवं योगेश देवांगन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे