रायपुर। अग्रवाल युवा मंडल के द्वारा आगामी 14 मई दिन रविवार को अग्रसेन भवन जवाहर नगर में निशुल्क योगा से आंखों का इलाज का बृहद शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर की जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया आगामी १४ मई रविवार को युवा मंडल द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कलकत्ता से हमारे बीच डॉक्टर सोमनाथ पाल बतायेंगे कि कैसे योगा के द्वारा नैचुरल विज़न इंप्रूवमेंट तकनीक से आँखों की सभी तरह का इलाज किया जायेगा।
आँखों की समस्या क्यों आती है और उसका इलाज कैसे करे
बच्चों को चश्मा लगने से कैसे बचाये और लग गया है तो कैसे हटाये
आँखों की रौशनी हमेशा बनी रहे उसके लिए क्या करे
ये सब बतायेंगे-
date- 14.05.2023 Sunday
Time- 10:30 am
Venue- Agrasen bhawan Jawahar Nagar
अगर आप अपना चश्मा हटाना चाहते हैं तो आपके लिए ये सेमिनार बहुत ही ज़रूरी है।