रायपुर। राजधानी की जनहित एवं समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण के 1104वां दिन पूरे करते हुए में फुटपाथ में बेसहारों, लाचार व्यक्तियों, मासूम बच्चों को तथा शासकीय डीकेएस अस्पताल में दूर दराज अन्य संभाग, जिला गांव कस्बों से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को गर्म भोजन का वितरण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान और सदस्यगण रमजान के रोजे रखकर ऐसे भूखे, गरीब, जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच कर उनकी भूख मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजा रखने से एक प्रकार की शक्ति मिलती है, दूसरों की भूख प्यास का एहसास होता है। इसी मानवीय एहसास को देखते हुए संस्था उन जरूरतमंदों की मुलभुत सुविधाओं की पूर्ति के लिए निरन्तर कार्य करते आ रही है।
इस सेवा कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, राजेंद्र शर्मा, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, वसीम अकरम, फराज खान, राजकुमार साहू एवं अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।