27 वर्षीय नोएडा निवासी अतुल सिंह ने रायपुर स्थित जयदीप ब्लड बैंक (छत्तीसगढ़) में आकर अपना 27 वां रक्तदान किया। रायपुर (छत्तीसगढ़) अतुल सिंह के लिए 17 वां राज्य है, जहाँ इन्होंने अपना रक्तदान किया है। इससे पहले अतुल सिंह 16 अलग-अलग राज्यों में रक्तदान कर चुके हैं।
अतुल सिंह के अनुसार कई बार लोग सिर्फ यह कहकर रक्तदान करने से मना कर देते हैं की ब्लड बैंक उनके घर से 5 या 10 किमी दूर है। लोगों मे इस तरह की भावना को दूर करने के लिए मैंने यह संकल्प लिया कि, अलग- अलग राज्य में जाकर रक्तदान करूंगा, ताकि लोग प्रेरित हो सके।
अतुल सिंह अपना अगला रक्तदान 14 जून, 2023 को कोलकाता मे करेंगे । जो की उनका 18 वां राज्य होगा।
आज का यह रक्तदान छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सहयोग से हुआ, पूरे ग्रुप के सदस्यों ने अतुल जी को इस मुहिम के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रक्तदान पश्चात प्रमाण पत्र एवं एक उपहार प्रदान किया। फाउंडेशन के सदस्य विवेक कुमार साहू, विकास जायसवाल, चंदू , श्रद्धा, रितेश , राज सहित ब्लड बैंक स्टाफ प्रीति, धनेश्वरी, आदित्य, हेमंत, दिलेश्वर, भूपेंद्र उपस्थित रह कर के रक्तदान करया।