रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि जिले स्तर के बाजारों को स्मार्ट बाजार बनाने के परिपेक्ष्य में आज चेंबर में विभिन्न व्यापारिक संगठनो एवं चेंबर पदाधिकारियों की बैठक आहूत कि गई।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि चेंबर कि मांग पर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा प्रदेश स्तर में परमपरागत बाजारों को स्मार्ट बाजार बनाने की घोषणा की गई है, जिसे लेकर चेंबर, व्यापारिक संगठन और प्रदेश के व्यापारियों में उत्साह है।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश के बाजारों को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने हेतु एक रूपरेखा तैयार करना अत्यंत आवश्यक है जिसे लेकर आज चेंबर में में विभिन्न व्यापारिक संगठनो एवं चेंबर पदाधिकारियों की बैठक रखी गई तथा बैठक में उपस्थित व्यापारियों को एक प्रारूप प्रदान किया गया जिसमे सम्बंधित जिले के बाजार का नाम स्थान का उल्लेख तथा बाजार में की जा सकने वाली सुविधाएं जिसे विकसित किया जाना आवश्यक हो, उन सब पहलुओं का विवरण दिया गया जिनमे सुधार कर स्मार्ट बाजार की परिकल्पना को पूरा किया जा सके।
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया के पूरे प्रदेश स्तर के व्यापारिक संगठनों, जिला इकाईयों से संपर्क कर उनको उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परमपरागत बाजारों को उन्नत बनाने के लिए आवश्यक सुविधाओं जिसमे यातातात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा एवं सीसीटीवी व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बाजारों की आवश्यकतानुसार सफाई एवं अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था, खम्बों से लगे हुए अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित/भूमिगत करने के साथ बाजार में महिलाओं और पुरुषों हेतु पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था से सम्बंधित आवेदन के रूप में एक प्रपत्र तैयार कर सम्बंधित जिला कलेक्टर एवं चेंबर मुख्यालय को प्रेषित की जायेगी तत्पश्चात उपलब्ध बिन्दुओं पर स्थानीय आवश्यकतानुसार कार्ययोजना बनाकर शासन एवं चेंबर के समन्वय में स्मार्ट बाजार बनाने हेतु उचित कार्यवाही की जाएगी ।
श्री पारवानी ने आगे बताया कि हम एक ऐसे स्मार्ट बाजार की परिकल्पना कर रहे हैं जिसमे एक स्मार्ट स्वास्थ्य प्रणाली, शासन, परिवहन प्रणाली, सुरक्षा के लिए बेहतर निगरानी, स्मार्ट बुनियादी ढांचा, बेहतर रोजगार के अवसर, और हर दूसरी सुविधा और सुविधाएं शामिल हों जो एक उन्नत किस्म के बाजार हेतु आवश्यक है। और यह प्रदेश के सभी व्यपारी वर्गों, संगठनों के सहयोग से ही पूर्ण हो सकता है।
बैठक में प्रमुख रूप से चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, सलाहकार-सुरिन्दर सिंह, चेम्बर उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, अमृत लाल पटेल, महेश दरयानी,पथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, जय नानवानी, योगेश भानुशाली, संगठन मंत्री- महेन्द्र कुमार बागरोड़िया, मंत्री-दिनेश पटेल, जितेन्द्र गोलछा,जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी,रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैया महतो, छत्तीसगढ़ साबुन डिटर्जेंट निर्माता संघ के अध्यक्ष इंदरलाल धीरानी, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, महेश प्रसादराय, श्री शीतला चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष भरत जैन, शारदा चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन निहाल, जयराज गुरनानी, रायपुर दाल मिल एसो. के अध्यक्ष संजीत गोयल, हरीमल सचदेव, रायपुर सायकल मर्चेंट एसोसियेशन से अशोक छाबड़ा, अमर संतवानी, रायपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, छत्तीसगढ़ कंप्यूटर मीडिया डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक विधानी, गोलबाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू, जोगेन्द्र नागवानी, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रहलाद शादीजा, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष-हिमांशु वर्मा, जयेश पटेल, विपुल पटेल, मंत्री प्रकाश पटेल सहित जितेन्द्र सोनी, सुनील भोजवानी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।