रायपुर/हरयाणा । हरयाणा में आज भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री हुई। यहां के फ़िरोज़पुर झिरका अनाज मंडी में छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए और राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में पैदल चलते नजर आए। इस यात्रा में आज उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन भी पैदल यात्रा में शामिल हुए।
इस दौरान राहुल गांधी ने महिलाओं और बच्चों से मुलाकात कर हालचाल जाना। वहीं यात्रा को देखने के लिए लोग घरों की छतों पर चढ़े। धुंध के बीच राहुल गांधी की यात्रा आगे बढ़ रही है।