रायपुर ।धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों को सम्मानित किया ।
आज 23 नवंबर को धरसीवां मंगल भवन में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मितानिन बहनों का श्रीफल साड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से करती हैं और विशेषकर कोरोना काल के समय मितानिन बहनों का योगदान बहुत सराहनीय रहा है जब लोग एक दूसरे से बचते थे उस समय मितानिन बहने लगातार अपनी सेवाएं दे रही थी और लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं।
आज इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, धरसीवा जनपद अध्यक्ष उत्तरा भारती, जनपद उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, जनपद सदस्य उषा जांगड़े,नीतू साहू, हेमप्रभा निषाद, खेमकुमारी साहू, रोशन पुरी गोस्वामी, कमल भारती, ढालेंद्र वर्मा,अनिल बघेल,सुरेश साहू, ढालचंद्र पाल,वहीदा सुल्ताना,साहिल खान सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं समस्त मितानिन सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।