पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं.42 में पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी द्वारा मितानीन बहनों का सम्मान किया

रायपुर (छत्तीसगढ़)। आज मितानीन दिवस के अवसर पर पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं.42 में पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी द्वारा मितानीन बहनो का सम्मान किया गया। संदीप तिवारी ने कहा कि साल भर मितानीन बहने वार्डेा में हर प्रकार की समस्या के निवारण के लिए खडी रहती है, चाहे चिकित्सा संबंधी मामले हो, वार्ड की साफ सफाई की बात हो या फिर सडक, नाली, बिजली, जैसी समस्याओ के अलावा लोगो के व्यक्तिगत दुख सुख में भी खडी रहती है। इसके अलावा सरकार की जो भी लाभकारी योजनाओ आती है उसको घर घर पहुचाने का काम भी करती है। साल में एक दिन मितानीन दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सौभाग्य की बात है कि पिछले 09 वर्षो से लगातार मेरे द्वारा इनके सम्मान करने का गौरव मुझे प्राप्त हो रहा है। संदीप तिवारी ने कहा वार्ड के प्रत्येक जनप्रतिनिधि या फिर सामाजिक संस्था के अलावा हर व्यक्ति से निवेदन करता हूॅ कि कम से कम आज के दिन मितानीन बहनो का सम्मान अवश्य करें ताकि उनका भी उत्साह बना रहे और वो दुगुनी उत्साह से लोगो की सेवा में खडे रहे। आज मितानीन बहने समाज में एक अलग पहचान बन चुकी है। मितानीन बहनो के साथ साथ आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आरोग्य समिति की बहनो का भी सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में लीला देवांगन, करुणा सहारे, मधु देवांगन, शबनम खातुन, सरोज यदु, मंजू देवांगन, रेशु देवांगन, सरीता गेडाम, रुखमणी देवांगन, लता वर्मा, कुन्ती देवांगन, सहित कांग्रेस के जेल संदर्शक वेदप्रकाश कुशवाहा एवं कल्याण साहू, डोमेश शर्मा, बंटी, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment