रायपुर । सचिव व विधायक विकास उपाध्याय आज कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी का नामांकन फॉर्म भरवाने भानुप्रतापपुर पहुँचे। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने नामांकन फॉर्म छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय सहित अन्य नेता व कार्यकर्ताओ की उपस्थित दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी का नामांकन फॉर्म भरवाने के लिए विधायक विकास उपाध्याय सुबह सवेरे ही रायपुर से निकल पड़े थे, रास्ते में विभिन्न जगहों पर एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा विधायक विकास उपाध्याय का ज़ोरदार स्वागत किया गया।
नामांकन दाखिल होने के बाद विकास उपाध्याय ने भानुप्रतापपुर मे नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिशा निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रत्याशी स्व.मनोज मंडावी की धर्मपत्नी सावित्री मंडावी के पर्चा दाखिल करवाने पहुचे नेताओ में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी, विधायक धनेंद्र साहू जी, अनूप नाग, नरेश ठाकुर, उपस्थित थे।