एक्स-रे की खोज करने वाले डॉक्टर विल्हेम कोनार्ड रौंजन की स्मृति पर मनाई गई विश्व रेडियोग्राफी दिवस

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद 8 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज, शासकीय जिला अस्पताल, समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रेडियोलॉजी एवं रेडियोथेरेपी विभाग के वरिष्ठ/कनिष्ठ टेक्नीशियन एकजुट होकर *विश्व रेडियोग्राफी दिवस को समारोह के रूप में मनाया गया क्योंकि इस दिन एक्स-रे का आविष्कार हुआ था जिसके अविष्कारक डॉक्टर विल्हेम कोनार्ड रौंजन थे इसी के कारण यह दिवस मनाई जाती है ।
यह कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम ,साइंस कॉलेज रायपुर में मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर एस. बी .एस .नेताम डॉक्टर विवेक पात्रे , छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वस्थ कर्मचारी के प्रांताध्यक्ष ओ. पी. शर्मा , उपस्थित थे अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई नेताम सर ने रेडियोलॉजी की जानकारी दिए । डॉक्टर वी बी राठौर व डॉक्टर गौतम सर ने रेडिएशन ,एवम अल्ट्राटेक कंपनी ने टी .एल. डी. बेच, वी .एम. एस. कंपनी ने अपडेट सॉफ्टवेयर की विशेष जानकारी दिए।
रेडियोग्रफर प्रकोष्ठ के संयोजक संतोष देवांगन ने रेडियोग्राफर के विभिन्न समस्याओं और कमी के बारे में सरकार की भी ध्यान अकर्सन किए समस्याओं में से मुख्य रुप से रेडिएशन भत्ता ,पदोन्नति,क्रमोन्नति, विभाग में कर्मचारियों की कमी व रेडिएशन से होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत कराया ,सीनियर रिडियोग्राफर और शेवनिवृत कर्मचारियों का सम्मान भी किए गए।
कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम चली दोपहर स्वल्पाहार के बाद कवि सम्मेलन में डॉक्टर ओमकार मृदुल ,रीक्की बिंदास ,कवि जयेंद्र कौशिक ,कवित्री भारती याद,यशवंत यदु , काविओ ने साम की कवि सम्मेलन से सबका मनोरंजन किए व अंत में सामूहिक फोटो ,केक काटे एवम अन्य प्रमुख कार्यक्रम किए गए ।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ संबध छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक श्री संतोष कुमार देवांगन जी ,रायपुर जिला अध्यक्ष दीनबंधु साहू ,प्रदेश सचिव महेश प्रधान,प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेश पटेल ,रायपुर जिला सचिव मिनेश निर्मलकर, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष ,अन्य सभी रेडियोग्राफर सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment