रायपुर । देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने आज वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की, जिसमें 5,330 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया। जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह राशि थी 3,133 करोड़ रुपए। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) साल-दर-साल 31 प्रतिशत और क्यू-ऑन-क्यू 10 फीसदी बढ़कर क्यू2 एफवाई23 में 10,360 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। क्यू2 एफवाई22 में यह राशि 9384 करोड़ रुपए थी। क्यू2 एफवाई23 में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.96 प्रतिशत रहा, जिसमें सालाना आधार पर 57 बीपीएस और तिमाही आधार पर 36 बीपीएस बढ़ा है। क्यूएबी के आधार पर सीएएसए सालाना आधार पर 13 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि सीएएसए अनुपात 46 प्रतिशत रहा जो कि 172 बीपीएस सालाना है।
बैंक का परिचालन राजस्व 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 14,301 करोड़ रुपए पर पहुंचा, जबकि पिछले साल की समान अवधि मंे यह राशि थी 11,699 करोड़ रुपए। 30 सितंबर 2022 तक, बैंक का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए स्तर 2.50 प्रतिशत और 0.51 प्रतिशत था। क्यू2 एफवाई23 के लिए बैंक की शुल्क आय 20 प्रतिशत सालाना बढ़कर 3,862 करोड़ रुपये हो गई। खुदरा शुल्क में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बैंक की कुल शुल्क आय का 68 फीसदी है। वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए लाभ सहित समग्र पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 17.72 प्रतिशत था और सीईटी 1 का अनुपात 15.14 प्रतिशत था।
एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘पिछले 12 महीनों में, हमने प्रत्येक चिन्हित प्राथमिकता वाले क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। ग्राहक जुनून और डिजिटलीकरण पर ध्यान केंद्रित करने से हमारा अधिग्रहण संबंधी कार्रवाई को गति मिल रही है। सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के दम पर मुख्य परिचालन लाभ और मार्जिन में वृद्धि हुई है। हम भारत अपॉर्च्युनिटी का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केंद्र में रखते हुए अपने नेटवर्क और सेवाओं को अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तारित करते हुए एक उच्च गुणवत्ता वाली मजबूत और स्थायी फ्रैंचाइज़ी का निर्माण कर रहे हैं। हम एक्सिस बैंक के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं।’’