रायपुर। रायगढ़ के पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल पार्क के रायगढ़ इस्पात उद्योग महासंघ के द्वारा आज महासंघ के द्वारा सामूहिक पत्रकार वार्ता में अरविंद शर्मा योमेश अग्रवाल पवन बंसल ने कहा आज रायगढ़ इस्पात उद्योग संघ लगभग बंद होने की कगार पर आ गया है।
इससे लगभग 35 से 40 उद्योग में तालाबंदी होने कगार पर हैं यहां के व्यापारी बहुत हताश और निराश हैं यहां पर अगर पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं होने से यहां लगभग 10 से 15 हजार की लोग प्रभावित होगे है इसमें हमारे रायगढ़ इस्पात उद्योग संघ माग करती हैं और हमारी सरकार से और विभाग से माग हैं पर्याप्त बिजली व्यवस्था कर यहा व्यापार उद्योग को समुचित व्यवस्था कर चलने दिया जाए।