रायपुर। शहर के एएसजीआई हॉस्पिटल में 20 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर मार्च का आयोजन किया गया है। यह मार्च एएसजी आई हॉस्पिटल शंकर नगर से शुरू होकर भारत माता चौक होते हुए तेलीबांधा तक जाएगा। यह जानकारी प्रबंधक निलेश शर्मा, मार्केटिंग मैनेजर शोभराम पटेल और कॉर्पोरेट मैनेजर सचिन दास ने दी है।
एएसजी आई हॉस्पिटल विशाल स्वच्छता रैली 20 अक्टूबर को
