रायपुर। महापौर एजाज ढेबर और लोककर्म विभाग के भारसाधक सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने आज तेलीबांधा क्षेत्र की डामर वाली सड़कों में चल रहे पेंचवर्क का निरीक्षण किया। चल रहे कार्य से वे संतुष्ट दिखे। साथ ही उन्होंने कार्य मे और भी तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि शहर को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त किया जा सके।
आज दोपहर महापौर श्री ढेबर तथा श्री शर्मा वहां चल रहे पेंचवर्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां बिटुमिन रोड रोलर पद्धति से सड़कों में हुए गड्ढों का पेंचवर्क किया जा रहा है। वहां चल रहे कार्य को उन्होंने संतोषजनक पाया। साथ ही कार्य मे और तेजी लाने के उन्होंने निर्देश दिए। शहर को गड्ढा मुक्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है। किंतु लगातार और अचानक तेज गति से हो रही बारिश की वजह से काम की रफ्तार में तेजी आ नहीं पा रही है। बारिश होने की वजह से काम को रोकना पड़ जाता है।