रायपुर। समाजवादी पार्टी रायपुर के जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की नृशंस हत्या की घटना पर शोक संतप्त परिजनों से बात की और श्री चौरसिया ने संवेदना व्यक्त की।
श्री चौरसिया ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चियां सर्वाधिक अपमानित और दुष्कर्म की शिकार हो रही है। भाजपा राज में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उत्तराखंड में भाजपाई नेता रिजार्ट मालिक द्वारा रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की निर्मम, अमानवीय और नृशंस हत्या की गई है।
और हत्याकाण्ड में शामिल सभी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि स्वर्गीय अंकिता भंडारी को न्याय मिल सके। समाजवादी पार्टी शोकग्रस्त परिवार के साथ है।