रायपुर – प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महापौर श्री एजाज ढेबर की सकारात्मक स्वास्थ्य हितकारी पहल पर बढ़ते कदम सामाजिक संस्था सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रबंधकों चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ के प्रत्यक्ष सकारात्मक सेवाभावी सहयोग से नगर पालिक निगम रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 3 दिवसीय निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर को नागरिको का काफी अच्छा प्रतिसाद मिला। दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल षिविर में विषेष रूप से सम्मिलित हुए वहीं आज षिविर में विषेष रूप से प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया पहुंचे । उन्होने षिविर में लगाये गये विभिन्न चिकित्सकीय कार्यो के डोम का महापौर श्री एजाज ढेबर, आरंग मंडी के अध्यक्ष श्री साहू, डाॅक्टर विनय जायसवाल, निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर लाल जोगी, श्री आकाष तिवारी, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, श्री जितेन्द्र अग्रवाल, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, पार्षद श्री उत्तम साहू, एल्डरमेन श्री शम्सुल हसन नम्मू, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, जोन 4 कमिष्नर श्री विनय मिश्रा, डाॅ. सिद्धार्थ शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही की उपस्थिति में कैंसर विभाग, त्वचा रोग विभाग, षिषु रोग विभाग, किडनी जांच विभाग सहित विभिन्न विभागों की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं सेवा भाव के साथ लगाये गये विषाल निःषुल्क स्वास्थ्य सेवा षिविर के आयोजन को लेकर महापौर श्री एजाज ढेबर सहित चिकित्सको एवं बढते कदम संस्था के स्वयंसेवको की सराहना की।
नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया एवं महापौर श्री एजाज ढेबर ने मंच पर गोलबाजार निवासी 70 वर्षीया श्रीमती राजकुमारी खंडेलवाल का षिविर में पहुंचकर स्वस्फूर्त रूप से मरणोपरांत देहदान की घोषणा करने पर बुके देकर सम्मान किया। मंत्री डाॅ. डहरिया एवं महापौर श्री ढेबर ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर सेवा भाव से लगाये गये 3 दिवसीय निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर में श्रेष्ठ योगदान हेतु सामाजिक संस्था बढ़ते कदम के स्वयं सेवकों एवं पदाधिकारियों, विभिन्न निजी अस्पतालों के प्रबंधकों एवं उनके स्टाफ, स्वच्छता दीदियों, पैरामेडिकल स्टाफ, शासकीय चिकित्सालयों के अधिकारियों, निगम के अधिकारियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
षिविर के समापन अवसर पर नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिवकुमार डहरिया ने कहा कि महापौर श्री एजाज ढेबर महापौर के दायित्वों के निर्वहन सहित सेवा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निरंतर अच्छा कार्य रायपुर शहर में कर रहे है जो वास्तव में सराहनीय है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में यह बहुत सुन्दर आयोजन रखा गया । मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के निर्देष पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे प्रदेष में स्वास्थ्य व षिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। रायपुर में सबसे पहले मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था दी गई। बाद में इसे सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों मंे विस्तारित किया गया। निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सहित निःषुल्क दवाएं इसमें पूरा मोबाईल अस्पताल आम जनों को लगातार उपलब्ध करवा रहा है। दाई दीदी क्लीनिक महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बहुत बढिया कार्य लगातार कर रही है। रायपुर में 5 स्थानों पर धनवन्तरी स्वास्थ्य योजना के तहत ब्रांडेड दवाएं लगभग 70 प्रतिषत की एमआरपी दरों में भारी छुट के साथ लोगो को उपलब्ध करवायी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के निर्देष पर हाट बाजार क्लीनिक ग्रामीणों को सहज स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रहे है। नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री ने महापौर श्री एजाज ढेबर को रायपुर में 26 से 28 अगस्त तक होने जा रहे अखिल भारतीय महापौर संघ के राष्ट्रीय आयोजन की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी ।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया को सराहते हुए कहा कि उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय निकायों को 67 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है एवं छत्तीसगढ़ राज्य देष का सबसे स्वच्छ राज्य बना है। महापौर ने कहा कि हम सबने मिलकर मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 5 हजार लोगो को विषाल निःषुल्क स्वास्थ्य सेवा षिविर से लाभान्वित करने का संकल्प लिया था जो नागरिको की सक्रिय भागीदारी से पूर्ण हुआ। लगभग 5 हजार लोग 3 दिवसीय षिविर में आकर प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। हम सबने संकल्प लिया है कि अब हर वर्ष 21,22,23 अगस्त को इसी प्रकार से तीन दिवसीय विषाल निःषुल्क स्वास्थ्य सेवा षिविर का आयोजन कर नागरिको को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा देकर लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने षिविर में आये नागरिको के लिये आपरेषन आवष्यक होने पर उसका खर्च छत्तीसगढ़ शासन की ओर से वहन करने की घोषणा की है। महापौर ने आयोजन की सफलता में श्रेष्ठ योगदान देने बढते कदम के कुषल प्रबंधन, चिकित्सको के सक्रिय सहयोग व मार्गदर्षन, नर्सिंग स्टाॅफ, स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों, सभी अधिकारियों कर्मचारियों, निजी एवं शासकीय अस्पतालों के प्रबंधनों की सेवा भावना जनप्रतिनिधियों के प्रत्यक्ष सहयोग को सराहते हुए उन्हें इस हेतु बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री आषीष मिश्रा एवं अंत में आभार प्रदर्षन नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने किया।