रायपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति गुढिय़ारी द्वारा दही हांडी लूट प्रतियोगिता का विशाल आयोजन दही हांडी मैदान श्रीनगर रोड गुढिय़ारी में शाम 4 बजे से रात 8 बजे के मध्य आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक बसंत अग्रवाल एवं संरक्षक रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्सव में प्रथम विजेता टोली को एवं अन्य टोली को कुल तीन लाख 51 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। 50 से अधिक प्रतिभागियों की टोली को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 7100 रुपये की राशि दी जाएगी। पत्रकार वार्ता में उपाध्याय ने बताया कि एंबुलेंस सहित अन्य मेडिकल सुविधाएं आयोजन स्थल पर की जाएंगी। उन्होंने बताया कि रायपुर शहर की पहचान गुढिय़ारी से है सौ साल पहले भी लोग गुढिय़ारी को जानते थे। यहां की दही हांडी उत्सव परंपरा का गरिमामय इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। महिलाओं के लिए गोविंदा टोली दही हांडी का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण जन सम्राट दुकालू यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम घंटा बाजा ओडिशा, रौद्र तांडव महाराष्ट्र सहित अन्य आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की लीला का आयोजन भी किया गया है। ग्रीस युक्त खंभे की ऊंचाई शासन के निर्देशानुसार रखी जाएगी।
Related posts
-
अम्बुजा सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर गिरफ्तार, मिठाई के डिब्बे में दो लाख दे रहे थे कलेक्टर को रिश्वत
अम्बुजा सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर रामभव गट्टू को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने... -
केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने देखा 5 सितारा प्रमाणित पीईकेबी खदान
उदयपुर । अम्बिकापुर स्थित केआर टेक्निकल कॉलेज से करीब 50 विद्यार्थियों और शिक्षकों का समूह सोमवार... -
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो को मातृ शोक ,हैदराबाद से एयर एम्बुलेंस से पहुँचा पार्थिव देह, मंगलवार को कोरबा में होगा अंतिम संस्कार
कोरबा । पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी, तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास...