रायपुर । सरोंना (रायपुर) गरिमा गृह, ट्रांस शेल्टर में किताब घर के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ब्लू बर्डस ऑन द स्काई फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने शेल्टर में उपस्थित बच्चे जो स्किल डेल्वपमेंट, स्पोकन इंग्लिश एवं अन्य क्षेत्र में अध्यनरत विद्यार्थियों को ब्लू बर्डस ऑन द स्काई फ़ाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के द्वारा किताब वितरण कर स्वल्पाहार कराया गया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र में बढ़कर समाज में अपना वर्चस्व साबित कर अपना अधिकार एवं अपने लिए काम उनके लिए रोजी रोटी के अधिकारो के विषय में चर्चा हुई और ब्लू बर्डस फ़ाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति को आभार भेंट करते हुए मिलकर काम करने की योजना बनाई साथ ही मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष राजपूत जी को ससम्मान प्रदत्त किया गया । विद्या राजपुत ने कहा आज खुशी का अवसर है कि हमारे शेल्टर होम में कोई संस्था आई है, ब्लू बर्ड संस्था ने थर्ड जेंडर के बारे में सोचा, हमारे लोगों को किताबे मुहैया कराई ताकि शिक्षा की ओर हम भी कदम बढ़ा सकें इसके लिये ब्लू बर्ड फाउंडेशन संस्था और पूरी टीम को मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। उन्होंने कहा कि इसी तरह का प्रयास समाज से थर्ड जेंडर को लेकर व्यापत भ्रांतियो और दूरी को मिटाने सहायक साबित होगी।
Related posts
-
अम्बुजा सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर गिरफ्तार, मिठाई के डिब्बे में दो लाख दे रहे थे कलेक्टर को रिश्वत
अम्बुजा सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर रामभव गट्टू को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने... -
केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने देखा 5 सितारा प्रमाणित पीईकेबी खदान
उदयपुर । अम्बिकापुर स्थित केआर टेक्निकल कॉलेज से करीब 50 विद्यार्थियों और शिक्षकों का समूह सोमवार... -
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो को मातृ शोक ,हैदराबाद से एयर एम्बुलेंस से पहुँचा पार्थिव देह, मंगलवार को कोरबा में होगा अंतिम संस्कार
कोरबा । पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी, तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास...